फिर आया बांकेलाल | Fir Aaya Bankelal
![]() |
FIR AAYA BANKELAL |
राज कॉमिक्स से मनोज गुप्ता जी ने कुछ समय पहले यह जानकारी साझा की थी। इस कॉमिक्स में आर्टवर्क श्री प्रेम गुणावत जी कर रहे हैं जो बांकेलाल के बहुत से कॉमिक्स में मुख्यपृष्ठ को डिजाईन कर चुके हैं। FIR AAYA BANKELAL कॉमिक्स का मुख्यपृष्ठ भी बहुत ही शानदार बना है, जिसमें हमारा प्यारा बांकेलाल जंगल में जाल लेकर एक शेर को फसाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, और बांकेलाल को यह सब करते हुए दाढ़ी मूछ वाला एक असुर देख रहा है।
![]() |
फिर आया बांकेलाल |
बहुत समय बाद बांकेलाल की कॉमिक्स को देखना एक अदभुत अनुभव प्रदान कर रहा है, मन रोमांचित हो उठा है इस कॉमिक्स को पड़ने के लिए।
इस कॉमिक्स का प्री ऑर्डर आ चुका है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही हैं।
फिर आया बांकेलाल कॉमिक्स ३२ पृष्ठ की है जिसकी कीमत १३५₹ हैं। इस कॉमिक्स के साथ आपको बांकेलाल के २ विंटेज पोस्टकार्ड बिलकुल मुफ्त में दिए जा रहे हैं जो कि बहुत अच्छी बात है।
फिर आया बांकेलाल कॉमिक्स का ऑनलाइन प्री ऑर्डर आप इन लिंको के द्वारा कर सकते हैं
४- उमा कार्ट
![]() |
फिर आया बांकेलाल |
फिर आया बांकेलाल कॉमिक्स अपने प्रशंसकों को हंसा हंसा के लोटपोट करने के लिए बिल्कुल तैयार है और बहुत ही जल्द पाठकों के हाथों में आने वाली है। जिससे पाठकों का आनंद १० गुना तक बड़ने वाला है, तो देर किस बात की है आज ही अपना प्री ऑर्डर लगाएं और अपनी कॉमिक्स FIR AAYA BANKELAL को बुक करें।
प्रिय मित्रों आपको बांकेलाल की नई कॉमिक्स के बारे में जानकर कैसा अनुभव हो रहा है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
धन्यवाद!!!!
No comments:
Post a Comment