बांकेलाल को मिल गई है बूधू विद्या और बूधू भस्म जिसकी मदद से उसने बना डाला है राजा विक्रमसिंह का बूधू पुतला| अब जैसे ही बांके मरोड़ता है पुतले के हाथ मुड़ जाता है विक्रम का भी हाथ और बस अब बांकेलाल तोड़ने ही वाला है पुतले की गर्दन|
नैनो जिसने अति सूक्ष्म यंत्रों के बल पर प्राप्त कर ली एक अति विध्वंसकारी शक्ति और ना सिर्फ राजनगर के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए एक गंभीर खतरा बन बैठा और जब सुपर कमांडो ध्रुव और कमांडो फोर्स उसे रोकने आई तो उनकी जान भी पड़ गई मुसीबत में!
धरती पर हुआ काली शक्तियों का हमला और क्रूरपाशा बन गया उसका अगुआ! हुआ एक परमयुद्ध जिसकी इति हुई महानायकों के परमबलिदान से! महानायकों की अनुपस्थिति में एक बार फिर काली शक्तियां अपना वर्चस्व कायम करने के लिए सक्रिय हो चुकी हैं और उन्हें रोकने वाला अब कोई नहीं है…या शायद है| एक महागाथा ‘नागायण’ का ‘उपसंहार’|
सुपर कमांडो ध्रुव की हत्या का श्रेय लेने आए कई महा खलनायक! जिनमें से ध्वनिराज, बौनावामन, ब्लेक कैट की गवाहियों को झुठला चुकी है क्राइम कोर्ट और अब आया है सभी महा खलनायकों का बाप महामानव! अब दुनिया सुनेगी महामानव की गवाही!
No comments:
Post a Comment