Pages

Saturday, September 27, 2014

Narak Nashak Series




नरक नाशक # आज एक जालिम पिता ही सुना रहा है एक रोमांचक दास्ताँ कि कैसे उसने अपने बेटे को बनाया एक खुन्खार्तम अपराधी! कैसे उसने झूठ और नफरत में लबरेज परवरिश से उसे बना डाला मानवता का दुश्मन! कैसे उसने उसके मासूम बचपन में अपने स्वार्थ का विष घोला और उसे बना डाला नरक का शहंशाह! लेकिन इस सबके बावजूद वो मासूम बना मानवता का सबसे बड़ा मसीहा और कहलाया नरक नाशक! रोमांच और भावनाओं से ओतप्रोत यह उत्पत्ति श्रंखला एक महानायक का मासूम पक्ष उजागर करेगी!
                      
नरक नियति # एक सुपरहीरो, एक महानायक का जीवन इतना सरल नहीं होता जितना कि लगता है! अपनी सुपर पॉवर्स से वह दूसरों को तो समस्याओं में से निकाल सकता है लेकिन खुद की समस्याओं से उसे भी तिल तिल कर के जूझना पड़ता है और तब यह समस्या और गंभीर हो जाती है जब किसी महानायक का पिता हो महा खलनायक! प्रोफेसर नागमणि ने कैसी कुटिलता से नागराज के बचपन में जहर घोला और कैसे उसके बाल मन को बनाया विष बुझा! जानने के लिए पढ़ें रोमांच और भावनाओं से ओतप्रोत यह उत्पत्ति श्रंखला!
                      
नरक दंश # 2554 एक पिता आज करने जा रहा है अपने ही बेटे की नीलामी| कौटिल्य नागमणि ने महानायक नागराज को जकड़ दिया है बेड़ियों में और सम्पूर्ण अपराधजगत के सामने कर रहा है उसे नीलाम| क्या बन जाएगा आज यह नरक नाशक एक खलनायक या उसकी नियति उसे नहीं झेलने देगी यह नरक दंश| जानने के लिए पढ़ें रोमांच और भावनाओं से ओतप्रोत यह उत्पत्ति श्रंखला!
Download link available after 15     oct.



No comments:

Post a Comment